पर्यावरण को बचाना है तो वृक्षारोपण करना है
झांसी विधायक करवि शर्मा जी के फार्म हाउस पर आज आसरा सोसायटी एनजीओ द्वारा आज वृक्षारोपण किया गया पर्यावरण को बचाना है तो वृक्षारोपण करना है सबसे जरूरी जीवन की दृष्टि से पर्यावरण मानव के लिए सर्वोच्च जरुरत है। जल, जंगल और जमीन तीनों उसके प्रमुख आधार हैं। आज देश की आबादी का बड़ा हिस्सा स्वच्छ व सुरक्षित पानी, और शुद्ध हवा जैसी मूलभूत आवश्यकताओं से भी वंचित है। पर्यावरण पूरी तरह प्रदूषित हो चुका है। इस दिशा में समाज और हर व्यक्ति को आगे आकर स्वच्छता और वृक्षारोपण को एक जनान्दोलन बनाने की तरफ सोचना होगा, जिसके लिए समाज की सहभागिता होना पहली और आवश्यक शर्त है। स्वच्छता की संस्कृति विकसित करने की जरुरत है पर्यावरण की सेहत के लिए वृक्षारोपण करना निरन्तर जारी रहना बेहद जरुरी है पर्यावरण ऐसा मामला है जिससे जीवन सीधे जुड़ा हुआ है पर्यावरण की सेहत के लिए दो कामों का निरन्तर जारी रहना बेहद जरुरी है, पहला स्वच्छता और दूसरा वृक्षारोपण। स्वच्छता के अभाव में हमें स्वास्थ्य सम्बन्धी खतरे झेलने पड़ते है ये किसी एक क्षेत्र तक सीमित नहींं रहते हैं। वैश्वीकरण के दौर में दुनिया एक दूसरे से बहुत जुड़ गई है। हम सब परस्पर निर्भर स्थानों में रहते हैं। पर्यावरण का क्षरण बड़ा संकट है। इस चुनौती का सामना सामुदायिक सहभागिता के जरिए ही संभव है।पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण अहम पहल है, क्योंकि जीवनदायनी ऑक्सीजन का एकमात्र स्त्रोत वृक्ष ही हैं। मानव जीवन वृक्षों पर ही निर्भर है। यदि वृक्ष नहीं रहेंगे तो धरती पर जीवन संकट में पड़ जाएगा किसी भी राष्ट्र या समाज अथवा संस्कृति की सम्पन्नता वहां के निवासियों की भौतिक समृद्धि में निहित नहीं होती है बल्कि वहां की जैव विविधता पर निर्भर होती है। भारतीय वन सम्पदा दुनिया भर में अनूठी एवं विशिष्ट है। हमारी संस्कृति, रीति-रिवाज, धर्म, तीज-त्योहार सब प्रकृति पोषित हैं असल संकट यही है कि विकास के आधुनिक मॉडल ने सब कुछ उजाड़ दिया है। जंगल ही थे जो जलवायु परिवर्तन के कुप्रभावों को कम करने की क्षमता रखते हैं, जिसके लिए वृक्षारोपण अभियान जारी रहना जरुरी है। इसी से जलवायु में सुधार संभव है। पेड़-पौधे प्रकाश संश्लेषण के माध्यम से कार्बन-डाई आक्साइड को कम कर ऑक्सीजन देने में महती भूमिका में हैं। यह प्रक्रिया प्रकृति में संतुलन बनाए रखती है। जंगल ही हमें स्वच्छ जल और स्वस्थ मृदा के साथ-साथ स्वच्छ पर्यावरण भी प्रदान करने का आधार प्रदान करते हैं। वृक्षारोपण कार्यक्रम में उपस्थित विधायक रवि शर्मा जी और भाभी सुनीता शर्मा जी भी मौजूद रही मुख्य अतिथि के रूप में वृक्षारोपण प्रोग्राम में शामिल हुई असरा सोसायटी एनजीओ की (अध्यक्ष) पूजा शर्मा सुनीता चौहान (सचिव) लीलारामानी (उपाध्यक्ष) ,पूनम परिहार, दीपा यादव, बाला बंटी शर्मा आदि मौजूद रहे
Comments