Posts

Showing posts from August, 2022

पर्यावरण को बचाना है तो वृक्षारोपण करना है

झांसी विधायक करवि शर्मा जी के फार्म हाउस पर आज आसरा सोसायटी एनजीओ द्वारा आज वृक्षारोपण किया गया पर्यावरण को बचाना है तो वृक्षारोपण करना है  सबसे जरूरी जीवन की दृष्टि से पर्यावरण मानव के लिए सर्वोच्च जरुरत है। जल, जंगल और जमीन तीनों उसके प्रमुख आधार हैं। आज देश की आबादी का बड़ा हिस्सा स्वच्छ व सुरक्षित पानी, और शुद्ध हवा जैसी मूलभूत आवश्यकताओं से भी वंचित है। पर्यावरण पूरी तरह प्रदूषित हो चुका है। इस दिशा में समाज और हर व्यक्ति को आगे आकर स्वच्छता और वृक्षारोपण को एक जनान्दोलन बनाने की तरफ सोचना होगा, जिसके लिए समाज की सहभागिता होना पहली और आवश्यक शर्त है। स्वच्छता की संस्कृति विकसित करने की जरुरत है पर्यावरण की सेहत के लिए वृक्षारोपण करना निरन्तर जारी रहना बेहद जरुरी है पर्यावरण ऐसा मामला है जिससे जीवन सीधे जुड़ा हुआ है पर्यावरण की सेहत के लिए दो कामों का निरन्तर जारी रहना बेहद जरुरी है, पहला स्वच्छता और दूसरा वृक्षारोपण। स्वच्छता के अभाव में हमें स्वास्थ्य सम्बन्धी खतरे झेलने पड़ते है ये किसी एक क्षेत्र तक सीमित नहींं रहते हैं। वैश्वीकरण के दौर में दुनिया एक दूसरे से बहुत जुड़ गई ह...