जल संरक्षण और बचाव जल की हर बूंद हमारे लिए अमृत है
जल संरक्षण और बचाव जल की हर बूंद हमारे लिए अमृत है गर्मी के मौसम में देश में कई हिस्सों में पानी की समस्या बढ़ रही जाती है कई जगह पर पानी के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है कुछ जगह पर देखते हैं कि हम पानी बहुत ही गंदा आता है जिसे पानी इस्तेमाल में नहीं लाया जाता हैं अगर हम बाकि चीजे छोड़ दे तो मनुष्य के जीवित रहने के लिए दो चीजो की आवश्यकता है। पानी और अन्न इन दोनों से ही हमारा जीवन चलता है। मगर पानी के बिना तो अन्न भी नहीं है। प्रकृति ने पानी हमारी सभी आवश्यकताओ को पूरा करने के लिए दिया है, जो हमे आसानी से प्राप्त हो जाता है। जिसका उपयोग हम दैनिक कार्यो में करते है। अगर पानी नहीं होता तो कार्य करना तो दूर हम ये सोच भी नहीं सकते की शुरुआत किससे करे, क्योकि सभी में पानी की ही आवश्यकता पड़ती है। हमारे दिनचर्या की शुरुआत पानी से होती है। इसके बिना हम जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं पानी की कमी के कारण किसानों को खेती किसानी करने में भी दिक्कत आ रही है भारत की अर्थव्यवस्था कृषि प्रधान जो अधिकांश रूप में मानसून पर निर्भर है जिन लोगों को ट्यूबेल है वहां भी भूजल स्तर गिर...